आजमगढ़: बर्तन की दुकान को चोरों ने खंगाला

Youth India Times
By -
0

-नरेन्द्र नाथ पाण्डेय
अतरौलिया, 02 जून। स्थानीय थाना क्षेत्र के बढ़या बाजार स्थित यूनियन बैंक के बगल में बर्तन की दुकान में चोर दीवार का ऊपरी हिस्सा काटकर काफी सामान बटोर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने 112 नंबर पर फोन कर जानकारी दी जिस पर वह आए और आश्वासन देकर चले गए। थाने पर सूचना दी गई जिस पर सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शीघ्र चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया, वहीं दूसरी तरफ दुकानदार हीरालाल विश्वकर्मा के बेटे प्रवेश विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व में भी दूकान में चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक इस उस चोरी का भी पता नहीं कर सकी है इसीलिए मनबढ़ चोरों ने क्षेत्र की कई दुकानों को निशाना बनाकर उन्हें खंगाल डाला है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)