आजमगढ़: विभिन्न मुद्राओं को टी-शर्ट में पेंटिंग से उकेरा ‘सेहत के रंग योग के संग’
By -Youth India Times
Monday, June 21, 2021
0
आजमगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फाइन आर्ट सेन्टर की कलाकार बेटियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को टी-शर्ट में पेंटिंग से उकेरा । वस्त्र धारण करने जितना जरूरी है योग इसलिए विभिन्न आसन को टी शर्ट में अंकित कर कलाकारों ने योग किया। टी-शर्ट में रंगों से जिस तरह विभिन्न योगमुद्राय सजीव हो उठी वैसे ही योग करने से मानव जीवन, स्वस्थ, तन व प्रसन्न मन से परिपूर्ण हो जाता है। योग, ध्यान की पहली सीढ़ी है और ओंकार की ध्वनि चेतना को एकाग्र कर परमात्मा में लीन करने का साधन है। इस तरह योग तन, मन और आत्मा तीनों को स्वस्थ, सुंदर और श्रेष्ठ बनाता है। कोरोना काल मे भी शारीरिक क्षमता बढ़ाने में योग सहायक है साथ ही मानसिक अवसाद को भी कम करने में भी योग की भूमिका महत्वपूर्ण है।इसी उद्देश्य से कलाकार सुहानी, सहजप्रीतकौर, श्रद्धा ,सौम्या, अंकिता , प्रिया , आशिनी, मानवी, संचिता, प्रियांशी, स्वाति, कृष्णा, सिद्धि, अपर्णा, ऋषिका, अनीता व सबसे कम उम्र की बाल कलाकार श्लोका ने डॉ लीना मिश्रा के निर्देशन में अपने अपने घरों में इस कला का चित्रण कर योगदिवस कलात्मक ढंग से मनाया। डॉ लीना के अनुसार योग शारिरिक, मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति के साथ साथ जीवन को कलात्मक ढंग से जीने की भी राह दिखता है।इसी उद्देश्य से तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन कर टी शर्ट में योगमुद्राय अंकित करना सिखाया गया साथ ही योग के प्रति जागरूकता और रोजगार की नई राह दिखाना था इसमे कुल 17 कलाकारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।