आजमगढ़: रामभरोसे चल रहा कोरोना टीकाकरण

Youth India Times
By -
0

प्रशिक्षित महिला स्वास्थ्यकर्मी का कारनामा हुआ उजागर 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाया जा रहा मुफ्त टीकाकरण अभियान राम भरोसे चल रहा है। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखने के बाद लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने गए युवक से बातचीत करते हुए महिला स्वास्थ्य कर्मी ने सिरिंज उठाई और वैक्सीनेशन की कतार में बैठे युवक की बांह पर रूई लगाकर सिरिंज में वैक्सीन भरे बगैर उसे इंजेक्शन लगा दिया। हालांकि महिला स्वास्थ्यकर्मी कहां तैनात है और यह किस स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का हाल है, पता तो नहीं चल सका है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। महिला स्वास्थ्यकर्मी के इस कृत्य से अब तो लोगों का सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से भरोसा उठ चला है। तमाम बुद्धिजीवियों का कहना है कि अब तो टीकाकरण के समय एक ऐसे व्यक्ति की भी जरूरत पड़ेगी जो वैक्सीन ले रहे लोगों पर पूरी नजर रखें। अन्यथा कोरोना वायरस का कहर रुकने से रहा। सरकारी अस्पतालों की इस व्यवस्था पर लोग सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। तमाम लोगों का कहना है कि ऐसे में तो निजी अस्पतालों की ओर रुख करना ही बेहतर होगा लेकिन वहां भी जनता की गाढ़ी कमाई निजी अस्पताल के कर्मचारी सर्विस टैक्स के नाम पर लूट रहे हैं। केंद्र व प्रदेशों की सरकारों को इस गंभीर विषय पर चिंतन करना होगा, अन्यथा कोरोना के कहर से देश व प्रदेशों को अभी छुटकारा नहीं मिल सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)