आजमगढ़: चाचा पर जानलेवा हमला करने वाला भतीजा गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, June 16, 2021
0
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा किया बरामद -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने भूमि विवाद को लेकर चाचा पर जानलेवा हमला करने वाले भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मुबारकपुर क्षेत्र के गूजरपार ग्राम में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर गांव के नगीना राम को उसके सगे भतीजे धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मोहन ने फावड़े से प्रहार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल नगीना राम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में घायल की पत्नी कुसुम देवी ने हमलावर भतीजे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपी धर्मेंद्र को गूजरपार बाजार से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है।