बिल्थरारोड के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम प्रसाद जायसवाल का निधन

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok jaiswal
सरयू नदी के तुर्तीपार घाट पर सोमवार की शाम होगा अंतिम संस्कार 
बलिया। बिल्थरारोड के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी राम प्रसाद जायसवाल का सोमवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे तथा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वर्गीय राम प्रसाद जायसवाल अपने पीछे तीन पुत्र डा0 संजय जायसवाल, अधिवक्ता दिलीप जायसवाल व व्यवसायी राजीव जायसवाल के साथ ही भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की शाम 4:00 बजे सरयू नदी के तुर्तीपार घाट पर सम्पन्न होगा। उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। जायसवाल समाज ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)