फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर हासिल की थी नौकरी -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ अतरौलिया थाने की पुलिस ने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले युवक को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि संत कबीर नगर जिले के सतहरा ग्राम निवासी रामजतन पुत्र शिवबरन ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया है कि संत कबीर नगर जिले के महुली थाना अंतर्गत ग्राम सतहरा निवासी नंदलाल उपाध्याय पुत्र सत्यराम ने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षक पद की नौकरी हथिया लिया है। मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई। विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर आरोपी शिक्षक नंदलाल ने जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, वह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम आवंटित था। शिकायत सत्य मिलने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्थानीय थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतरौलिया कस्बा स्थित बस स्टैंड के समीप मौजूद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।