लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार देर शाम डीजीपी एचसी अवस्थी ने बुधवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के आठ अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें तीन प्रशिक्षु डीएसपी भी शामिल हैं, जिन्हें अब जिले में नियमित तैनाती दी गई है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में तैनात अरविन्द कुमार वर्मा द्वितीय को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ (नगर), डीएसपी यूपीपीसीएल लखनऊ नवीना शुक्ला को डीएसपी लखनऊ (ग्रामीण), डीएसपी हमीरपुर शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को डीएसपी मिर्जापुर तथा डीएसपी कुशीनगर शिव स्वरूप को डीएसपी यूपीपीसीएल लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इंस्पेक्टर अभिसूचना/डीएसपी अयोध्या के पद से डीएसपी कानपुर देहात के पद पर स्थानान्तरणाधीन बाल मुकुंद तिवारी का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें डीएसपी एलआईयू अयोध्या के पद पर ही तैनात कर दिया गया है।