आजमगढ़: 1 बजे तक 17 ब्लाकों में पड़े 68.46 प्रतिशत मत, देखें सूची
By -Youth India Times
Saturday, July 10, 2021
0
अतरौलिया 98.31 प्रतिशत मत के साथ पहले स्थान पर आजमगढ़। जनपद में 1 बजे तक 17 ब्लाकों में 68.46 प्रतिशत मत पड़े, जिसमें अतरौलिया 98.31 प्रतिशत मत के साथ पहले स्थान पर, मुहम्मदपुर, मार्टिनगंज 96.91 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा जहानागंज 96.15 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।