साप्ताहिक परेड में हुआ खुलासा, पुलिस कमिश्नरेट के एक्शन के बाद मचा हड़कंप वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश की सख्ती लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ी। शुक्रवार की सुबह वाराणसी पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने बिना सूचना के महीनों से गायब पुलिसकर्मियों की सूची मांग ली। सूची में खुलासा हुआ कि एक इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिसकर्मियों का महीनों से पता नहीं चल रहा है। ऐसे पुलिसकर्मी बिना कोई सूचना दिए गायब हैं। पुलिस आयुक्त ने इन 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि गैरहाजिर 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। ऐसे पुलिसकर्मियों का पिछला रिकार्ड खंगाला जाएगा। उनकी कार्यशैली की जांच के साथ ही फाइलें खोलने के लिए आदेश दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने सख्ती दिखाते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिया है कि अगर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में लापरवाही की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी पुलिसकर्मी को कोई समस्या है तो अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। पुलिस आयुक्त ने गायब पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तलब की तो चैकाने वाला खुलासा हुआ। दशाश्वमेध थाने की महिला आरक्षी कुमारी रेशमी साहनी 11 महीने से गायब हैं। इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी ऐसे मिले जो सात से नौ महीने तक बिना किसी सूचना के गायब हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गायब 16 पुलिसकर्मी वेतन तो ले रहे हैं फिर भी उनका कहीं पता नहीं है। न अपने उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं और न ही कभी किसी से बात हो सकी है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने जांच बैठा दी है।