यूपी पुलिस भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

Youth India Times
By -
0

कुल 1277 पदों पर की जानी है भर्ती
लखनऊ। प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गोपनीय, लिपिक व लेखा श्रेणी में उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि फिर बढ़ा दी है। यह तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 22 जुलाई कर दी गई है।
इसमें पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के 295, सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक) के 624 तथा सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) के 358 पदों को मिलाकर कुल 1277 पदों पर भर्ती होनी है। इसी तरह सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय के 32 पदों और सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक) के 20 पदों को मिलाकर कुल 52 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि एक जून से बढ़ाकर 30 जून की गई थी।
वर्तमान कोविड-10 महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए अभ्यर्थियों के सामने आने वाली समस्याओं के कारण आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई गई थी, जिसे अब और सात दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2021 होगी। आवेदन शुल्क जमा करने तथा आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि भी 22 जुलाई 2021 होगी।
आवेदन प्रक्रिया :
1 - भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।
2- ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें।
3- वेबसाइट पर 'Candidate's Registration' को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं।
4- आवेदन तीन चरणों में होंगे- पहला : पंजीकरण, दूसरा : शुल्क का भुगतान और तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)