आईजी को जान से मारने पर 5 लाख का इनाम किया घोषित

Youth India Times
By -
0

फेसबुक पर दी धमकी, आरोपित 'विकास दुबे' गिरफ्तार

कानपुर। फेसबुक पर आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दिए जाने का पोस्ट वॉयरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए औरैया निवासी शातिर को गिरफ्तार कर लिया। फेसबुक पर उसकी आईडी विकास दुबे के नाम से बनी हुई है।
आरोपित ने आईजी को मारने वाले शख्स को पांच लाख रुपए का इनाम दिए जाने की बात भी पोस्ट में लिखी थी। पोस्ट में खाकी से परेशान हो रहे लोगों को रिवाल्वर से लेकर कार्बाइन तक हाईटेक असलहा दिए जाने की भी बात कही। इसके साथ ही सिरफिरे ने पोस्ट में लिखा कि एक विकास दुबे को मारने के बाद कई विकास दुबे पैदा होंगे। आरोपित का पता अछल्दा लिखा हुआ था मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए औरैया एसपी अपर्णा गौतम ने अछल्दा इंस्पेक्टर को आरोपित के खिलाफ तुरंत रिपोर्ट दर्जकर गिरफ्तार करने के आदेश दिए। आनन-फानन कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसओजी टीम ने अछल्दा नहर बाजार निवासी राहुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)