आजमगढ़: कपड़े की दुकान पर चोरों ने बोला धावा 70000 का माल पार
By -Youth India Times
Wednesday, July 14, 2021
0
रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज कस्बे में मंगलवार की रात चोरों ने कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर 70000 की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। बिलरियागंज क्षेत्र के बोझिया ग्राम निवासी सत्यप्रकाश मौर्य पुत्र रामवृक्ष बिलरियागंज कस्बे में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप न्यू साड़ी घर क्लाथ सेंटर के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। रोज की भांति मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे सत्यप्रकाश अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में मौजूद कीमती साड़ियां व कपड़े आदि समेट कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान पहुंचा तो दुकान में लगे तालों को टूटा देख अवाक रह गया। दुकान खोलने पर जानकारी मिली कि लगभग 70000 कीमत की साड़ियां व कपड़े दुकान समेटकर फरार हो चुके थे। रोचक बात यह कि दुकान के ऊपरी तल पर बने कमरों में स्थानीय थाने पर तैनात महिला सिपाही सहित अन्य किरायेदारों को भी घटना की भनक नहीं लग सकी। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। कस्बे के बीच हुई चोरी की यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।