शीश नवाकर किया लोकहित की कामना -मनोज जायसवाल आजमगढ़। सावन के पहले सोमवार को जनपद के प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले पुलिस अधीक्षक ने दुर्वासा ऋषि की तपोस्थली पर स्थित दुर्वेश्वर महादेव की शरण में शीश नवाकर लोकहित की मंगल कामना की। सोमवार को दिन में दुर्वासा धाम स्थित महादेव मंदिर में पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पौराणिक स्थली पर शिव के चरणों में शीश नवाया इस दौरान मंदिर के प्रधान पुरोहित ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पुलिस अधीक्षक से दुग्धाभिषेक व पूजन कार्य संपन्न कराया इस दौरान कुछ देर के लिए मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए रोका गया लेकिन सनातन धर्म का अनुपालन करने वाले पुलिस अधीक्षक ने आस्थावानों की पीड़ा को समझा और देवाधिदेव भोलेनाथ से मंगल कामना का आशीर्वाद मांग कर अपने गंतव्य मुंडेश्वरनाथ मंदिर की ओर निकल पड़े। वहां भी पुलिस अधीक्षक ने महादेव के चरण में कमल पुष्प अर्पित कर आशीष ग्रहण किया।