पुलिस अधीक्षक ने लिया मतदान केन्द्रों की सुरक्षा का जायजा हिदायत: मतदान केन्द्र के बाहर नहीं दिखनी चाहिए कोई भीड़ आजमगढ़। ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह पूरी तरह सतर्क नजर आयें। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी सुधीर कुमार सिंह बिलरियागंज मतदान केन्द्र का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वोट देने के बाद मतदाता अपने घर चले जायेंगे। मतदान केन्द्र के बाहर कोई भी अनावश्यक रूप से नहीं रूकेगा।