पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वारा जीआरपी पुलिस लाइन गोरखपुर का किया गया निरीक्षण
By -
Saturday, July 17, 20211 minute read
0
गोरखपुर। पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर रचना मिश्रा द्वारा जीआरपी पुलिस लाइन गोरखपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्ड द्वारा सलामी ली गयी। महिला हेल्प डेस्क में मौजूद कर्मचारियों द्वारा महिला यात्रियों को उनको सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मियों से किस प्रकार से सहयोग लिया जायेगा । और महत्वपूर्ण नंबरों को 112, 1090 व 108 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इसके उपरांत शस्त्रागार में शस्त्रों के रखरखाव स्टोर रूम, भोजनालय, आवास, बैरकों का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को पूरा करने हेतु संबंधित को आदेशित किया गया। इसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर रचना मिश्रा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत जीआरपी पुलिस लाइन गोरखपुर के सभागार कक्ष में अनुभाग गोरखपुर के सभी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी का एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी कर्मचारियों की उनके विभागीय तथा व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया। जिसके पश्चात निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Tags: