आजमगढ़: बरगद के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

Youth India Times
By -
0

जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था मृतक
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव में मंगलवार की सुबह बरगद के पेड़ से लटक रहे 37 वर्षीय युवक का शव देख क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दीदारगंज क्षेत्र के करुई ग्राम निवासी 37 वर्षीय अरुण दूबे पुत्र स्व. हौसला प्रसाद जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ समय पूर्व वह अपने घर आया हुआ था। चार भाइयों में तीसरे नंबर पर रहे अरुण का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह अपने मायके में रह रही थी। परिजनों के अनुसार कुछ दिनों पूर्व अरुण पत्नी से मिलने के लिए अपनी ससुराल गया था। वहां से लौटने के बाद वह गुमसुम और उदास रहने लगा। मानसिक तनाव से ग्रस्त अरुण सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह घर से 500 मीटर दूर उसके खेत के बगल में स्थित बरगद के पेड़ पर रस्सी के सहारे उसका शव लटकता देख गांव के लोग दंग रह गए। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के दो पुत्र बताए गए हैं। बुजुर्ग मां गायत्री देवी का पुत्र वियोग में रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। इस संबंध में दीदारगंज पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)