-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस सोमवार की सुबह लालगंज कस्बा स्थित भीरा तिराहे पर मौजूद लड़की के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफ ग्राम निवासी सर्वेश कुमार पुत्र बांकेलाल के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में लड़की को भगाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस कार्रवाई के बाद से ही वह फरार चल रहा था। सोमवार की सुबह देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रंजय कुमार सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।