पुलिस चौकी में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, रिवाल्वर छीनने का प्रयास

Youth India Times
By -
0

महिला दरोगा और सिपाहियों को सबक सिखाने की दी धमकी 
लखनऊ। लखनऊ में लिव इन रिलेशनशिप में एक युवक के साथ रहने वाली महिला ने पुलिस की दखलंदाजी पर पुलिस चौकी में जमकर हंगामा काटा। महिला दरोगा और सिपाहियों को सबक सिखाने की धमकी देते हुए रिवाल्वर तक छिनने का प्रयास करने लगी। जिस युवक को पुलिस चौकी ले आई थी उसे महिला घसीटते हुए अपने साथ लेकर चली गई। 
काकोरी क्षेत्र में रहने वाला आकाश कुमार अम्बरगंज की एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा है। कुछ दिन पहले आकाश के घरवालों ने थाने में शिकायती पत्र दिया कि महिला ने उनके बेटे को बंधक बना रखा है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान नहीं लिया तो आकाश के पिता कोर्ट गए। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस आकाश को अम्बरगंज चौकी लायी। पीछे-पीछे महिला भी चौकी पहुंच गयी और आकाश को चौकी लाने का विरोध करने लगी। चौकी पहुंचते ही महिला ने बवाल खड़ा कर दिया। उसने चौकी इंचार्ज को धमकाना शुरू किया तो महिला पुलिस बुलाई गई। लेकिन बवाल कर रही महिला पर इसका कोई असर नहीं हुआ। करीब तीन घंटे तक वह हंगामा करती रही। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह आकाश का बयान लिया तो उसने बताया कि महिला के साथ वह लिव इन में रह रहा है, लेकिन वह हर रोज उसकी पिटाई करती है। इस पर पुलिस ने आकाश को उसके घर भेजने का प्रयास किया। लेकिन उसकी प्रेमिका ने पुलिस वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी और आकाश को खींचते हुए अपने साथ लेकर चली गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे हैं। इसलिए उन्हें जाने दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)