-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने सोमवार की भोर में क्षेत्र के प्रतापपुर छतौरा गांव में स्थित मुर्गी फार्म पर दबिश देकर वहां मौजूद गोकशी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ा है। गिरफ्तार किया गया सोनू शाह पुत्र आजाद शाह अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकड़ियापुर मखनहा गांव का निवासी बताया गया है।