आजमगढ़: सभी निर्वाचित सदस्य संस्था के हित में कार्य करेंगे -त्रिलोकीनाथ अग्रवाल
By -Youth India Times
Monday, July 19, 2021
0
श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को किया गया सम्मानित आजमगढ़: श्री अग्रवाल धर्मशाला पुरानी कोतवाली आजमगढ़ के प्रांगण में श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के दिनांक 18 जुलाई 2021 को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज आजमगढ़ के प्रांगण में संपन्न चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिलोकी नाथ अग्रवाल उर्फ नन्हे बाबू ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा की सभी निर्वाचित सदस्य संस्था के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुदर्शन दास अग्रवाल, मंत्री शशि भूषण अग्रवाल उर्फ मुकुल, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल सर्राफ, उप मंत्री सीताराम अग्रवाल, श्री अग्रवाल धर्मशाला एवं भंडार के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रबंधक संजय अग्रवाल, सहायक प्रबंधक पवन अग्रवाल , अग्रसेन महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर अग्रवाल सहायक प्रबंधक चंदन अग्रवाल, श्री अग्रसेन पुस्तकालय के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रबंधक मनीष रतन अग्रवाल एवं सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रवाल एवं सभी संस्थाओं के सदस्यगण तथा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।