-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को स्थानीय थाने में 13 वर्षीय भांजी के अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच में जुटी पुलिस को मंगलवार को दिन में सूचना मिली की आरोपी स्थानीय कोटिला तिराहे पर मौजूद है। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर अगवा की गई किशोरी भी बरामद कर ली गई है। पकड़ा गया अभिषेक पुत्र काशी क्षेत्र के बस्ती गांव का निवासी बताया गया है।