भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

Youth India Times
By -
0

बोले-ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों की हुई मौत 
हरदोई। गोपामऊ विधानसभा के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने रविवार को सोशल मीडिया में एक कमेंट पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने अपनी ही सरकार के दावों पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने लिखा कि कोरोना की दूसरी लहर में सैकड़ों लोग ऑक्सीजन की कमी से तड़प-तड़पकर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल समेत लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं पड़ता है। 
उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है। उन्होंने जो सच्चाई थी, उसे लिख दिया है। सभी को इस मामले में लिखना चाहिए। उधर, विधायक के इस कमेंट को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई। यदि विधायक जी को लगता है कि राज्य सरकारों की रिपोर्ट गलत है तो वे देश की सभी राज्य सरकारों के खिलाफ कोर्ट जाकर कानूनी कार्रवाई करें। ऐसा करने पर वह भी विधायक के साथ हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)