आजमगढ़: जिला अस्पताल परिसर में मृत मिला अज्ञात व्यक्ति
By -Youth India Times
Monday, July 05, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला अस्पताल परिसर में सोमवार की सुबह कोरोना वैक्सीनेशन कक्ष के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से अस्पताल में हलचल मच गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को मर्चरी रूम में रखा गया है। बताते हैं कि जिला अस्पताल के पिछले हिस्से में स्थित वैक्सीनेशन कक्षा के समीप 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मृत हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना पाकर बलरामपुर चैकी प्रभारी कमलनयन दूबे मौके पर पहुंचे। अस्पतालकर्मियों के अनुसार मृतक भिक्षाटन कर अपना गुजर-बसर कर रहा था। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मर्चरी रूम में रखवा दिया है।