आजमगढ़: दुष्कर्मी को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा
By -
Tuesday, July 20, 20211 minute read
0
आजमगढ़। बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का गुनाह साबित होने पर पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रवीश कुमार अत्री ने बहशी को दस वर्ष कारावास की सजा व 60 हजार रुपये अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर कारावास की अवधि के दौरान किए गए श्रम के बदले मिली रकम से पूरी की जाएगी। केस सुनवाई में लगने के कारण पहले से दोनों पक्षों के लोग कचहरी पहुंचे थे। देर शाम फैसला आया तो पीड़ित पक्ष ने न्याय मिलने पर राहत महसूस की।
Tags: