आजमगढ़: पूर्व के कार्यों को याद कर रात भर नहीं सोये पूर्व सब इंसपेक्टर
By -Youth India Times
Sunday, July 04, 2021
0
सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव को सेवानिवृत्त पर दी गई भावभीनी विदाई रिपोर्ट-मंजू शर्मा आजमगढ़/बिंद्राबाजार। थाना गंभीरपुर के परिसर में सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव सेवानिवृत्त होने के पश्चात विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ पत्रकार समुदाय के लोग और समस्त थाना स्टाफ केमौजूद थे। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया व संचालन वरिष्ठ उप उप निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मास्टर अंसार पत्रकार मौजूद रहे सभी लोगों ने अब बारी बारी से अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। अपने जीवन के अनुभव में उप निरीक्षक ने बताया कि आज की बीती रात मैं सो नहीं पाया, अपने जीवन भर के किए हुए कार्यों को याद करता रहा और विभाग के प्रति जो हृदय में सम्मान था और इस पूरी उम्र में जो लोग मिले वह सारे के सारे लोग याद आते रहे और पूरी रात जागने के पश्चात हमने अपने साथी से बोला कि मुझे नींद नहीं आ रही है। इस पर उन्होंने कहा आराम से सो जाइए कोई बात तो नहीं न है, मंैने कहा नहीं पूरे जीवन के कार्यों को मस्तिष्क में आ रहा है लेकिन कुछ तत्व ऐसे हैं जो सामने एक पिक्चर मूवी की तरह चल रहे हैं। इन सभी बातों के तहत साथ उन्होंने अपनी लिखी हुई कविता को कहा इसके पश्चात लोगों ने तालियां बजाई और वह घर की तरफ नम आंखों से निकल गए। लोगों ने अपने प्यारे उपनिरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर उनको ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ नम आंखों से विदाई किया। थाना परिसर में मौजूद उप निरीक्षक सतीश यादव, शंकर यादव, हरिचरण यादव, अमरनाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद पटेल, लाल सिंह, पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, अशोक मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, रामअवतार स्नेही, आफताब आलम, ,राहुल पांडे, के साथ थाना परिसर के स्टाफ, गायन यादव, इंद्रपाल यादव, अवधेश, अनूप, नीरज, पकज, पवन आदि उपस्थित रहे।