आठ आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

नाराजगी के चलते रिग्जियन सैम्फिल डेढ़ माह में ही आबकारी आयुक्त पद से हटाए ग
लखनऊ। राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार को आठ आईएएस अफसरों के ताबदले किए गए। आबकारी आयुक्त के पद से रिग्जियन सैम्फिल को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सैंथिल पांडियन सी को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। सैम्फिल को डेढ़ महीने पहले ही आबाकरी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी।
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद एक जून को पी गुरु प्रसाद को हटाकर रिग्जियान सैम्फिल को आबकारी आयुक्त बनाया गया था। बताया जाता है कि नाराजगी के चलते सैम्फिल को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। एमडी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन एवं पारेषण निगम सैंथिल पांडियन सी को नए आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। पी गुरुप्रसाद प्रतीक्षारत को एमडी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं पारेषण निगम बनाया गया है। अनामिका सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत थीं उन्हें सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है। रणवीर प्रसाद से सचिव बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वह पास राहत आयुक्त व सचिव राजस्व के पद पर बने रहेंगे। सरोज कुमार को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पद से निलंबित कर दिया गया था। वह राजस्व परिषद से संबद्ध थे तीन दिन पहले ही बहाल हुए हैं। शाहिद मंजार अब्बास रिजवी प्रतीक्षारत को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। चैत्र वी को प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त प्रशासन मेरठ मंडल के पद पर भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)