आजमगढ़ : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव का गंभीरपुर बाजार में हुआ जोरदार स्वागत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट - मंजू शर्मा

बिंद्राबाजार/आजमगढ़। नवनिर्वाचित सपा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव का गंभीरपुर बाजार में पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राम बचन यादव के आवास पर उनके पुत्र पूर्व प्रधान सुनील आनंद के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष दीदारगंज रामाश्रय चौहान, पूर्व महा प्रधान राम नयन यादव, अशोक यादव, रामदुलार यादव, राजू यादव, पूर्व प्रधान संतोष यादव, रवि यादव, नीरज यादव, हरिद्वार यादव, सौरव यादव, दुर्गेश यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारी जीत पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं की जीत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरे ऊपर जो विश्वास करके मुझे आजमगढ़ की सीट से चुनाव लड़ाया उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मिशन 2022 पर उन्होंने बताया कि आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ रहा है। जिस प्रकार से यहां की जनता ने पिछले चुनाव में 10 में से 5 सीट हमें दी थी। इस बार मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हम आजमगढ़ जिले की 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता की मेहनत से फिर समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)