आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र में चोरों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला
By -Youth India Times
Sunday, July 04, 2021
0
चोरों की तलाश में निकली पुलिस तो हाथ लग गए छह विद्युत मोटर, बाइक, जेवर व अन्य सामान बरामद -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। जिले में लगातार हो रही चोरी घटनाओं से परेशान पुलिस ने अभियान चलाया और तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में लिप्त आधा दर्जन आरोपी पकड़े गए। हैरानी की बात यह कि सरायमीर थाना क्षेत्र में चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए उन्हें पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला भी कर दिया। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराए गए कृषि यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र, जेवरात व बाइक के साथ ही असलहा बरामद करने का दावा किया है। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशेर यादव व रामप्रसाद यादव ने रविवार की भोर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के डेमरी मोड़ पर मौजूद चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान चोरों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। साहस का परिचय देते हुए पुलिस ने दो चोरों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा- कारतूस व चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ के दौरान चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सात अदद मोटर पंप, दो विद्युत मोटर, एक टुल्लू पंप तथा चार अदद ध्वनि विस्तारक यंत्र बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में और कई लोग शामिल हैं। सभी नलकूपों में लगे विद्युत मोटर के साथ ही धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चुरा कर बेच देते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंदा वनवासी पुत्र सूरजबली ग्राम इब्राहिमपुर अंबारी थाना फूलपुर और प्रकाश वनवासी उर्फ प्रसाद पुत्र शोभनाथ ग्राम कैथौली थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह शहर के रोडवेज क्षेत्र स्थित बवाली मोड़ के पास नकब लगा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाल अपचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने 5870 रुपए तथा सफेद व पीली धातु के कई जेवरात बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में शंकर पुत्र महेश बहेलिया एवं शनि कुमार पुत्र स्व. सुंदरलाल दोनों कानपुर नगर के बिल्हौर थाना अंतर्गत खजुरिया नेवादा (उत्तरी पूरा) के निवासी बताए गए हैं। वही अतरौलिया थाने की पुलिस ने रविवार की भोर में नंदना माझी मोड़ पर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने अंबेडकरनगर जिले से चुराई गई स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद किया है। जिसे बेचने के लिए दोनों कोयलसा बाजार जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में अंकित सिंह उर्फ गुलशन निवासी मीरपुर तथा मोहम्मद शाहिद निवासी जोलहाटोला कस्बा अतरौलिया बताए गए हैं।