-शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव निवासिनी बिंदुमती पत्नी नंदलाल की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना लगभग 8.00 बजे सुबह की है। बता दें कि बिंदुमती अपने घर में साफ सफाई कर रही थी। वहीं बगल में फ्रीज रखी हुई थी। सफाई के दौरान फ्रीज के कटे हुए तार की संपर्क में आ गयी। तार में करेंट प्रवाहित होने के चलते बिंदुमती की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।