-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पवई थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में 13 माह से फरार चल रहे गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार किया है। फूलपुर कोतवाली में विगत 2 वर्ष पूर्व गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में आरोपित 12 लोगों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। जबकि सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना अंतर्गत बहरौली ग्राम निवासी अनीस अंसारी पुत्र मल्लू अंसारी फरार चल रहा था। सभी आरोपियों को जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर में पाबंद किया गया था। सोमवार को दिन में पवई थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ गैंगस्टर आरोपी अनीस को क्षेत्र के कलान चैराहे से गिरफ्तार कर लिया।