-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के दुबावें चौराहे के समीप चोरी की बाइक बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि कप्तानगंज क्षेत्र की टहर किशुनदेवपुर ग्राम निवासी रणजीत यादव पुत्र बृजराज की हीरो पैशन बाइक बीते 29 जून की रात घर के बरामदे से चोरी चली गई थी। इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को दिन में जरिए मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक कृष्णानंद प्रसाद ने स्थानीय डूबा में चैराहे के समीप उक्त चोरी की बाइक बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया वीरेंद्र कुमार पुत्र रामसुमेर अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी को सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।