आजमगढ़: ब्लाक प्रमुख पद के लिए सरिता सिंह ने दो सेटों में पर्चा खरीदा
By -Youth India Times
Tuesday, July 06, 2021
0
आजमगढ़/सठियांव। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव की घोषणा होते ही सठियांव ब्लाक में भी नामांकन हेतु पर्चा की बिक्री आज मंगलवार से आरंभ हो चुकी । पर्चा बिक्री के पहले दिन सठियांव विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 71 ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर भाग 2 से निर्वाचित सदस्य है।
प्रमुख पद के प्रबल दावेदार सरिता सिंह पत्नी अरविंद सिंह ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर निवासिनी ने अपने नाम दो सेट पर्चा खरीद लिया है। इस बार इस ब्लाक में अभी भी दूसरा कोई प्रमुख पद का दावेदार सामने नहीं आया है। देखना यह है कि दूसरे कोई मैदान में उतरता है। एकलौती उमीदवार मैदान में अकेले ही रह जाती है। इस बार सठियांव ब्लाक में प्रमुख पद के दावेदारी को लेकर हर वर्ष की भांति आमने-सामने का मुकाबला होता नजर नहीं आ रहा है। जबकि सभी दलों का निशाना सठियांव ब्लाक ही हुआ करता था। अपने मान प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर हर बार दो दलों के प्रत्याशियों में दिलचस्प मुकाबला हुआ करता था। बता दे कि वर्तमान ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत अमिलो को नगरपालिका परिषद मुबारकपुर में शामिल हो जाने के बाद अब 114क्षेत्र पंचायत सदस्य बचे हैं। जबकि अमिलो 15क्षेत्र पंचायत सदस्य हुआ करते थे। जो नगरपालिका परिषद मुबारकपुर में शामिल हो गए हैं। ऐसे में यदि कोई दूसरा दावेदार सामने आता है तो लड़ाई टक्कर की बन सकती है।