आजमगढ़ : ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार छात्र की मौत
By -Youth India Times
Sunday, July 11, 2021
0
दुर्घटना में मृतक की 8 वर्षीय मौसेरी बहन जख्मी
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत जिवली मोड़ के समीप रविवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस हादसे में मृतक के साथ रही 8 वर्षीय मौसेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
जौनपुर जिले के बारी रोड गौराबादशाहपुर निवासी 18 वर्षीय गणेश विश्वकर्मा पुत्र ओंकार रविवार की सुबह अपने घर आई मौसी को छोड़ने उसे बाइक पर बैठाकर बरदह क्षेत्र के बैरी गांव गया था। मौसी को उनके घर छोड़ने के बाद वह अपनी 8 वर्षीय मौसेरी बहन रिया को बाइक पर बैठाकर वापस अपने घर लौट रहा था। सुबह करीब 7 बजे बाइक सवार गणेश व रिया जीवली मोड़ के समीप स्थित ईंधन गैस एजेंसी के पास पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ईलाज हेतु जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायल बालिका का उपचार चल रहा है। मृतक गणेश इंटरमीडिएट का छात्र तथा तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। हादसे में मौत की सूचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।