आजमगढ़: गैंगस्टर के मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, July 15, 20210 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने गुरुवार कि सुबह क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में मौजूद गैंगस्टर के मामले में वांछित अपराधी को धर दबोचा। देवगांव कोतवाल इंस्पेक्टर मंजय सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में मौजूद गैंगस्टर आरोपी कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। बगैर देरी किए पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे दबोच लिया गया। पकड़ा गया निर्भय गिरी पुत्र स्व. अशोक गिरी स्थानीय सेठौली गोपालपुर (नसरतपुर) गांव का निवासी बताया गया है।