भाजपा की ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अर्चना सिंह ने किया नामांकन
By -Youth India Times
Thursday, July 08, 20211 minute read
0
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के सीयर ब्लाक में गुरुवार को भाजपा की ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अर्चना सिंह पत्नी आनन्द सिंह अपने लाव लस्कर के साथ सीयर ब्लाक कार्यालय पहुंची। बाद में उन्होंने चुनाव अधिकारी चंद्र प्रकाश के समक्ष चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पूर्व भारी बरसात के बावजूद बिल्थरारोड रेलवे चौराहा से उनके नामांकन के लिए निकलने वाले जुलूस में भारी संख्या में भाजपाई व अन्य समर्थक शामिल रहे। उनके नामांकन के दौरान रसड़ा मठ के महन्त कौशलेन्द्र गिरि व बेल्थरारोड विधायक धन्नजय कन्नौज्जिया व नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त भी उपस्थित रहे। उधर भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले दूसरे उम्मीदवार आलोक सिंह ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में दो सेटों में अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र सदल बल उपस्थित रहे।