आजमगढ़: अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट पर सुदर्शन दास का लहराया परचम

Youth India Times
By -
0


सुदर्शन दास ट्रस्ट अध्यक्ष, सुधीर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक निर्वाचित

ट्रस्ट के मंत्री पद पर मुकुल, धर्मशाला उपाध्यक्ष पद पर ओम अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित
आजमगढ़: श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट पर सुदर्शन दास ने अपना परचम लहराया। सुदर्शन दास ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जबकि सुधीर अग्रवाल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर निर्वाचित हुए। ट्रस्ट के मंत्री पद पर मुकुल अग्रवाल और अग्रवाल धर्मशाला के लिए ओम अग्रवाल निर्विरोध कोषाध्यक्ष हुए। श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट में पदाधिकारियों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था। इसके बाद शाम को मतगणना शुरू हुई,जो देर रात में समाप्त होने पर परिणाम घोषित हो सका। इस बार के चुनाव परिणाम से संत प्रसाद अग्रवाल गुट को भारी झटका लगा है। सुदर्शन दास अग्रवाल 524 मत पाकर श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने गए। जबकि प्रतिद्वंदी संत प्रसाद अग्रवाल के भाई इंदु भूषण अग्रवाल को मात्र 119 वोट मिला। कोषाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार गप्पू को 513 वोट जबकि अनूप कुमार को 124 वोट मिला। उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री पहले ही अशोक सराफ, मुकुल अग्रवाल व सीताराम चुन लिए गए थे। इसके अलावा श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रबंधक पद पर सुधीर अग्रवाल 462 वोट पाकर निर्वाचित हुए। जबकि प्रतिद्वंद्वी रमेश अग्रवाल को 177 मत पर संतोष करना पड़ा। सहायक प्रबंधक पद पर चंदन अग्रवाल 388 व अजीत सिंघल 247 वोट पाए। श्री अग्रवाल धर्मशाला एवं भंडार के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल 450 मत पाकर बने। श्री अग्रसेन पुस्तकालय के प्रबंधक 453 वोट पाकर मनीष रत्न बने।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)