आजमगढ़ : गैंगस्टर कोर्ट में हुई साथी सहित कुंटू सिंह की पेशी

Youth India Times
By -
0

वर्चुअल पेशी में मुख्तार ने मांगी बैरक में टीवी
गैंगस्टर अखंड को भी होना था न्यायालय में पेश
-वेद प्रकाश सिंह लल्ला
आजमगढ़। जनपद न्यायालय में सोमवार को कई बाहुबलियों की पेशी थी जिनमें मऊ के विधायक व बाहुबली मुख्तार अंसारी कि गैंगस्टर कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई जबकि गैंगस्टर ध्रुव कुमार सिंह कुन्टू अपने साथी समेत न्यायालय में पेश हुए। आज के दिन धर्मराज हत्याकांड के मामले में गैंगस्टर अखंड सिंह को भी पेश होना था लेकिन सुनवाई टल गई। बताते चलें कि विगत वर्ष 2013 में सागरी क्षेत्र के विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपित ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सहित कई नामजद अभियुक्त इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में बंद है, जिनमें कुंटू सिंह को कासगंज कारागार, इसी केस में आरोपित दिनेश बरेली जेल तथा मृत्युंजय लखनऊ जेल में रखे गए हैं। सीपू सिंह हत्याकांड की जिला न्यायालय में चल रही है। इसी केस में कुंटू सिंह पर घटना के एक वर्ष बाद 2014 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। न्यायिक अभिरक्षा में रहे कुंटू सिंह को कासगंज से तथा दिनेश को बरेली से सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। जबकि लखनऊ में बंद मृत्युंजय की पेशी नहीं हो सकी। न्यायालय में सभी आरोपियों को मंगलवार को प्रस्तुत होना है। वहीं बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी गैंगस्टर कोर्ट में हुई। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने विद्वान न्यायाधीश से जेल मैनुअल के अनुसार बैरक में टीवी लगाने का प्रार्थना पत्र अपने अधिवक्ता लल्लन सिंह के माध्यम से दिया। साथ ही सत्र न्यायालय कोर्ट नंबर एक में जिले के गैंगस्टर अखंड सिंह की पेशी धर्मराज हत्याकांड के मामले में सोमवार को होनी थी लेकिन उन्हें पेश नहीं किया जा सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)