आजमगढ़: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
By -Youth India Times
Monday, July 26, 2021
0
भारद ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की याद में कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया आजमगढ़। आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में भारत रक्षा दल महिला कार्यकर्ताओं ने आज कारगिल विजय दिवस मनाया और शहीदों की याद में कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया। भारत रक्षा दल की नगर अध्यक्ष छाया अग्रवाल ने शहीदों की याद में गीत गाकर नमन किया। भारत रक्षा दल के अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को किस तरह से हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नेस्तनाबूद कर के हमें जो गौरवान्वित पल दिया, जो विजय हमें दिलाई उसके हम सदैव ऋणी रहेंगे। आज के दिन हम उन माताओं और बहनों को सादर नमन करते हैं जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया, जो भरी जवानी देश के नाम करके शहीद हो गए। इसी कड़ी में नगर के जाने-माने योग गुरु देव विजय यादव ने वहां मौजूद भारत रक्षा दल के सभी कार्यकर्ताओं को योग के विषय में भी बताया और यह कहा कि यदि देश का युवा शारीरिक मानसिक तौर पर मजबूत होगा, तभी इस देश का विकास संभव है, जिसके लिए हमें नियमित अपने आहार, विचार पर संयम रखना और योग्य और योग को अपने जीवन में शामिल करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पुष्पांजलि गुप्ता आशा वर्मा ममता अग्रवाल आराधना अग्रवाल सुनीता सविता बरनवाल सुमन रेनू नीलम सुनील वर्मा विकास गुप्ता मनोहर गुप्ता सुनील कुमार वर्मा दीपक मोदनवाल आदि उपस्थित थे।