-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को गैरईरादतन हत्या के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नत्थूपुर ग्राम निवासी 32 वर्षीय सिकंदर पुत्र जिस्सू के खिलाफ स्थानीय थाने में गैरईरादतन हत्या का मामला दर्ज था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी क्षेत्र के चुनहवा मोड़ पर मौजूद है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।