दुष्कर्म की तीन खौफनाक वारदातें, आपबीती सुन कांप गई अफसरों की रूह

Youth India Times
By -
0

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में भले ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी लाख दावे करते हैं कि यूपी के हर शहर में बेटियां सुरक्षित हैं। लेकिन यूपी की हकीकत क्या है इसका अंदाजा तो आप एक जिले की इन तीन घटनाओं से ही लगा सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई बार निर्देश दे चुके हैं कि बेटियों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बावजूद भी बेटियां शहर से घर तक सुरक्षित नहीं हैं। सिस्टम से सवाल है कि आखिर प्रदेश में कब तक बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी? 
घटना-1: किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म: मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को अगवा कर दूसरे वर्ग के तीन युवकों ने उसे मेरठ के दौराला क्षेत्र में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा कर लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की। खतौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की बेटी 22 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन किशोरी का सुराग नहीं लगा। बाद में उसी दिन शाम के समय किशोरी बदहवास हालत में खतौली के बाहर हाईवे से बरामद हुई।
आरोप है कि मेरठ जनपद के इंचैली थाना क्षेत्र के गांव मिठेपुर निवासी वसीम व फरमान उसे गांव के बाहर से बाइक से जबरन ले गए। पीड़िता के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ उसे दौराला क्षेत्र में अज्ञात स्थान पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे किसी से घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं बेटी की आपबीती सुनकर परिजनों व पुलिस अधिकारियों की रूह कांप गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद दोनों आरोपियों फरमान व वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरे आरोपी को चिह्नित कर उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार दोपहर के समय हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा कि दूसरे वर्ग के लोग लगातार युवतियों को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। खतौली क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे दो वर्गों के बीच खाई लगातार बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के मामलों में कमी नहीं आई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अनुज भारद्वाज, अंकुर रद्व, दीपा त्यागी, प्रदीप त्यागी, सुनील दत्त आदि मौजूद रहे। थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी का सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों से मिस कॉल के जरिये संपर्क हुआ था। आरोप है कि दूसरे वर्ग के आरोपियों ने अपने नाम बदलकर किशोरी से संपर्क बढ़ाते हुए उसे प्रेम-प्रसंग में फंसाकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि मिस कॉल के जरिये पीड़िता आरोपियों के संपर्क में आई थी। आरोपियों ने नाम बदलकर बात की या नहीं, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। सीओ खतौली राकेश सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना - 2: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप: बुढ़ाना में फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के ही चार युवकों ने तमंचे के बल पर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वीडियो भी बनाई गई। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव का एक ग्रामीण शुक्रवार को अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर पर उसकी नाबालिग बेटी व नाबालिग बेटा मौजूद थे। आरोप है कि देर रात पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर में कूद गया। आरोप है कि तमंचे के बल पर उसकी नाबालिग बेटी को घर में बनी दुकान में ले गया। दुकान का दरवाजा खोलने पर बाहर खड़े तीन युवक भी अंदर आ गए। युवकों ने उसके नाबालिग बेटे के शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि चारों युवकों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाई। दुष्कर्म के आरोपियों ने ग्रामीणों के सामने व पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग के बेहोश होने पर चारों युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण अपने घर पहुंचा। घटना की तहरीर नाबालिग के पिता ने फुगाना थाने में दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि नाबालिग के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों के घर और ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा। 
घ्सटना-3: चचेरी बहन का कराया सामूहिक दुष्कर्म: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चचेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। तीन दिन पुरानी घटना में कार्रवाई को लेकर टालमटोल करने पर किशोरी के परिजनों की दरोगा से तीखी नोकझोंक भी हुई। देर रात किशोरी का मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपती अपनी नाबालिग बेटी को लेकर थाने पहुंचा। परिवार के ही युवक पर अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिन पूर्व नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोप लगाया कि किशोरी 21 जुलाई को घेर में गई थी, जहां उसके तयेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे एक कमरे में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म किया। तीन दिन तक परिवार के लोग सामाजिक प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए पीड़िता के परिजनों पर मामले की शिकायत न करने का दबाव बनाते रहे, लेकिन शनिवार देर रात परिजन बेटी को लेकर थाने जा पहुंचे। पुलिस ने मामले में पहले तो पीड़ित परिजनों को टरकाने का प्रयास किया, जिस पर किशोरी की मां व मौसी ने हंगामा कर दिया। इसे लेकर दोनों की एक दरोगा से तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं शुक्रवार देर रात मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े। सीओ सदर हेमंत कुमार का कहना है कि किशोरी के परिजनों ने कुछ युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराते हुए आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)