आजमगढ़: तो निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनी जायेंगी रमाकान्त यादव की बहू

Youth India Times
By -
0

भाजपा ने नहीं उतारा अभी तक कोई प्रत्याशी

पूर्व में लगातार दो बार ब्लाक प्रमुख चुनी जा चुकी हैं पूर्व सांसद की बहू अर्चना यादव 

आजमगढ़। पूर्व सांसद रमाकांत यादव के परिवार की बहू और पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय विरेन्द्र यादव की पत्नी अर्चना यादव का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुना जाना तय हो गया है, क्योंकि यूपी की सत्ता पर काबिज भाजपा उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं दिखा सकी। अर्चना यादव लगातार तीसरी बार फूलपुर से ब्लाक प्रमुख होने जा रही है। इससे पहले इनके पति वीरेंद्र यादव का कब्जा रहा है। बता दें कि करीब दो दशक से सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव के परिवार की कब्जे वाली फूलपुर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतार सकी। इसके चलते फूलपुर ब्लॉक पर पूर्व सांसद की बहू अर्चना यादव का लगातार तीसरी बार निर्वाचित होना तय हो गया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)