पीएम मोदी के साथ हो सकता था बड़ा हादसा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

उद्घाटन के दूसरे दिन ही गिरी बीएचयू के एमसीएच विंग की फाल्स सीलिंग

पीएम मोदी ने एक दिन पहले उद्घाटन के दौरान किया था निरीक्षण, आज से शुरू होने थी ओपीडी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के जिस एमसीएच विंग का गुरुवार को उद्धघाटन किया था उसकी फाल्स सीलिंग शुक्रवार को गिर गई। यहां शनिवार से ओपीडी भी शुरू होनी थी। बीएचयू आईआईटी के खेल मैदान से इस एमसीएच विंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी निरीक्षण भी करने पहुंचे थे। यहां करीब आधे घण्टे तक निरीक्षण करने के साथ ही पीएम मोदी ने डॉक्टरों से संवाद भी किया था। बता दें कि अगर उद्घाटन के दौरान यह हादसा होता तो उस हादसे का शिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो जाते।

पीएम मोदी के उद्धघाटन और निरीक्षण के 24 घण्टे के अंदर ही इसके गिरने से सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अगर फाल्स सीलिंग 24 घण्टे पहले या 24 घण्टे बाद गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 24 घण्टे पहले यानी गुरुवार को यहां पीएम मोदी का दौरा था और 24 घण्टे बाद शनिवार को  ओपीडी शुरू होनी है। जिस हिस्से की सीलिंग गिरी है, पीएम मोदी उधर भी गए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)