आभूषण सप्लायर से पांच लाख के गहने लूटे

Youth India Times
By -
0

दिन दहाड़े घटना को दिया अंजाम, विरोध करने पर असलहे के बट से मारकर किया घायल
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुधवार को दो बाइक पर सवार चार असलहाधारी बदमाशों ने एक युवक से पांच लाख रुपये के सोने आदि के आभूषण लूट लिए। मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग पर नेवादा पुलिया के पास ये घटना दोपहर तीन बजे की है। घटनास्थल को लेकर रानीपुर चिरैयाकोट और मुहम्मदाबाद गोहना थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र से बाहर की बता रही थी। समाचार लिखे जाने तक तक पीड़ित की एफआईआर नहीं दर्ज की गई थी।
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के माहपुर गांव निवासी गोलू पुत्र मुन्ना सर्राफा कारोबारियों को आभूषण आपूर्ति का काम करता है। बुधवार को वह मेहनाजपुर बाजार से बाइक की डिग्गी में आभूषण रखकर ला रहा था। इस दौरान चिरैयाकोट-करहां रोड पर नेवादा पुलिया के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोलू को ओवरटेक कर धक्का मार कर गिरा दिया। इस दौरान बदमाश बाइक की डिग्गी तोड़कर सामान निकालने लगे। मुन्ना ने विरोध किया तो बदमाशों ने असलहा की मुठिया से मारकर गोलू को घायल कर दिया। बदमाशों ने उसकी मोबाइल छीन कर फेंक दिया और दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल तीन थाना क्षेत्र के सीमा पर बताया जाता है। बाद में घटनास्थल के रानीपुर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोलू के अनुसार बदमाश लगभग पांच लाख रुपयों के गहने लूट ले गए हैं। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत सीओ मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह का कहना है कि उन्हें छिनैती की घटना की जानकारी नहीं हैं। यह घटना उनके सर्किल के बाहर जहानागंज थाना क्षेत्र की हो सकती है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)