आजमगढ़: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, July 06, 2021
0
अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम ऊंचहुआ बाजार में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बताते हैं कि तरवां थाना क्षेत्र के ऊंचहुवां बाजार में सोमवार की देर शाम पुलिस बूथ पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर असलहे से फायरिंग भी की गई। घायल पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले में पांच नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार की सुबह तरवां थानाप्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी मोटरसाइकिल से बीबीपुर गांव होते हुए चिरैयाकोट की ओर जाने वाले हैं। पुलिस बीबीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप घेराबंदी कर बाइक सवार हमलावरों का इंतजार करने लगी। सुबह करीब 9 बजे पुलिस ने बाइक सवार तीन आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व पल्सर बाइक भी कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लालमैन व सोविंद यादव उर्फ गोलू पुत्र भोला यादव एवं नंदलाल पुत्र लालजी यादव निवासी स्थानीय ग्राम बघरा बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस को बघरा गांव निवासी अरविंद यादव, पवन यादव उर्फ झिल्लू एवं अन्य चार हमलावरों की तलाश है।