पीड़िता की मां की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा आजमगढ़। निज़ामाबाद तहसील के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने तीन तलाक बोल दिया। इसके बाद घर से निकाल दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बांसडीह गांव की रहने वाली अफसाना बानो की बेटी दिलरूबा का निकाह बाबू वसीम पुत्र इस्लाम से हुआ था। अफसाना बानो ने संबंधित थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया पी उसकी पुत्री दिलरुबा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा । इस दौरान उसके पति ने तीन तलाक बोल दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी पति अबू वसीम पुत्र इस्लाम सहित ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक से संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।