11 जिलाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई के बाद सभी जिलों की रिपोर्ट का हो रहा मूल्यांकन लखनऊ। यूपी के जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार के कारणों की तलाश शुरू हो गई है। सभी जिला कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को दे दी है। मंगलवार को करीब छह जिलों की रिपोर्ट की समीक्षा की गई। जल्द ही कई जिलों में वरिष्ठ नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है। सपा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पर्चा दाखिल नहीं करा पाने वाले 11 जिलाध्यक्षों पर पहले ही कार्रवाई कर चुकी है। करीब दर्जन भर से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां सदस्य संख्या बल अधिक होने के बावजूद सपा उम्मीदवार हार गए। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभी जिला कमेटियों से हार के कारणों पर रिपोर्ट मांगी थी। मंगलवार को भी कई जिलों के जिलाध्यक्ष व महासचिव प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कुछ ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। इससे पहले सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर चुके हैं। इसे नेताओं पर होने वाली कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।