आजमगढ़: सड़क हादसे में महिला चिकित्सक की मौत पति व पुत्र घायल

Youth India Times
By -
0

मऊ से दिल्ली जा रहा था चिकित्सक परिवार, उन्नाव जिले में हुई दुर्घटना

-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। किसी कार्यवश मऊ जनपद से दिल्ली जा रहे चिकित्सक दंपत्ति की कार रविवार की रात उन्नाव जनपद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में महिला चिकित्सक की मौत हो गई। जबकि उनके चिकित्सक पति और 12 वर्षीय पुत्र घायल हो गए। इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त है।
मऊ जनपद के घोसी कस्बा निवासी डा. राजीव कुमार जिले के जीयनपुर स्थित सरकारी अस्पताल में बतौर दंत चिकित्सक तैनात हैं। उनकी पत्नी 45 वर्षीय डा. अंजनी कुशवाहा स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं और वह घोसी कस्बा स्थित नवजीवन अस्पताल का संचालन करती थीं। रविवार को दिन में डा. राजीव कुमार अपनी पत्नी डा. अंजनी व 12 वर्षीय पुत्र मयंक राज के साथ कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रात करीब 10 बजे उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना अंतर्गत नसीरपुर गांव के समीप गड्ढायुक्त सड़क के चलते कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताते हैं कि कार में पीछे बैठी महिला चिकित्सक कार की खिड़की से छिटककर दूर जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी को बाहर निकाला गया। उपचार के लिए सभी को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही महिला चिकित्सक ने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में घायल उनके पति व पुत्र का ईलाज चल रहा है। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया। मौत की सूचना पाकर सोमवार की सुबह काफी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे थे। इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)