आजमगढ़: पाक्सो एक्ट व अपहरण के मामलों में वांछित 3 गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, July 13, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली व सिधारी और महाराजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने पाक्सो एक्ट व अपहरण के मामलों में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह नाबालिग बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को अंजान शहीद बाजार के समीप पकड़ा। पकड़ा गया अवनीश मौर्य पुत्र श्रीधर मौर्य क्षेत्र के बागपुर गांव का निवासी है। इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस ने बहला-फुसलाकर 12 वर्षीय बालिका को भगा ले जाने के मामले में आरोपी युवक को मंगलवार को दिन में शहर स्थित रोडवेज बस स्टाप के समीप गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मानिकचंद मद्धेशिया पुत्र स्व. पारस मद्धेशिया मऊ जिले के सरायलखंसी थाना अंतर्गत बेलचैरा गांव का निवासी बताया गया है।
इसी क्रम में महाराजगंज पुलिस ने भी पाक्सो एक्ट में रामप्रकाश पुत्र श्रीपती सा0 महाजी देवारा जदीद थाना महराजगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।