बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर उभांव थाना पुलिस सक्रिय
By -Youth India Times
Tuesday, July 20, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। थाना उभाव बलिया पुलिस द्वारा आगामी बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर उभांव थाना पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। मंगलवार को एसएचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा की अगुवाई में पुलिस दल ने बिल्थरारोड नगर के मिश्रित आबादी उमरगंज, इमिलिया व कुंडैल ढाला व आसपास के क्षेत्रों में पैदल गस्त किया व वहां के माहौल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस दल मस्जिद के मौलाना व इमाम से भी मुलाकात कर नमाज के संबंध में बातचीत की तथा उनसे कोरोना संक्रमण सम्बंधित सरकारी निर्देशों के अनुसार ही नमाज अता करने की अपील की। इस दौरान एसएचओ उभांव के अलावा सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।