आजमगढ़ 06 जुलाई। गत दिनांक 29 जून 2021 को ग्राम पलिया, थाना रौनापार तहसील सगड़ी में ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान एवं पुलिस के बीच मारपीट हुई थी। ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान पर पुलिस द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज की गई। उसी के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व पार्टी के पदाधिकारीगण धरना पर बैठे थे। इसी क्रम में आज पुलिस व प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान के परिवार वालों एवं कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष से बातचीत की गई, उन लोगों की मांग थी। एस0ओ0 रौनापार को हटाया जाए व उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए। जिसके दृष्टिगत एस0ओ0 रौनापार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया एवं उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए एस0डी0एम0 लालगंज को नामित किया गया है। इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा धरना समाप्त की गई।